पीथास सहकारी समिति में यूरिया खाद की कमी के चलते खाली हाथ लौट रहे हैं किसान

मांडल तहसील के पीथास ग्राम में सहकारी समिति में यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है l समय पर खाद नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी असुविधाएं उठानी पड़ रही है l ग्रामीणों ने बताया कि सहकारी समिति में विगत कई दिनों से खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैl लोगों को मजबूरन दूर दराज गांवों से प्राइवेट डीलरों से खाद खरीदनी पड़ रही है जहां महंगे भाव की दर से पैसे चुकाने पड़ रहे हैंl ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी से पीथास सहकारी समिति में अतिशीघ्र खाद की आपूर्ति करवाने की मांग की है ताकि किसानों को राहत मिल सके इस संबंध में पीथास ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक नरेश गर्ग ने बताया कि यूरिया खाद के लिए कंपनी में एडवांस राशि भी जमा करवा रखी है l जब खाद की रैक लगेगी तब हमारे पास खाद पहुंचेगा l उसने बताया कि जहां से यूरिया खाद क्रय किया जाता है वहां खाद के कट्टे के साथ नैनो की शीशी लेना अनिवार्य कर दिया है l बिना नैनो की शीशी लिए यूरिया खाद की सप्लाई नहीं देते हैं l लेकिन जब हम सहकारी समिति में किसानों को खाद वितरण करते हैं तब किसान लोग नैनो शीशी लेने के लिए मना कर देते हैं केवल खाद को ही लेना चाहते हैं और पैसे भी समय पर नहीं देते हैं इस प्रकार नैनो शीशी के चक्कर में लोग प्राइवेट डीलरों से खाद खरीद लेते हैं जिससे हमारी बिक्री भी समय पर नहीं हो पाती है l

Next Story