अरिहन्त ने सीए फाइनल में प्रथम प्रयास में ही पाई सफलता, भीलवाड़ा ब्रांच में तीसरा स्थान

अरिहन्त ने सीए फाइनल में प्रथम प्रयास में ही पाई सफलता, भीलवाड़ा ब्रांच में तीसरा स्थान
X


भीलवाड़ा, । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट ऑफ इंडिया(आईसीएआई) की ओर से नवम्बर-2024 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम में भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर नीलकंठ कॉलोनी निवासी अरिहन्त कांठेड़ ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करते हुए आईसीएआई भीलवाड़ा ब्रांच में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अरिहन्त ने परीक्षा में बोथ ग्रुप क्लीयर करते हुए 600 में से 413 अंक प्राप्त किए। पत्रकार निलेश कांठेड़ के 21 वर्षीय पुत्र अरिहन्त ने सीए फाइनल आर्टिकलशिप मुंबई से की ओर परीक्षा भीलवाड़ा केन्द्र से दी थी। अरिहन्त ने अपनी सफलता परीक्षा परिणाम घोषित होने से करीब एक सप्ताह पूर्व स्वर्गवासी हुए अपने दादा बंशीलालजी कांठेड़ को श्रद्धाजंलि के रूप में समर्पित की है। वह सफलता का श्रेय शिक्षक रहे दादाजी के साथ पिता निलेश व गृहिणी माता मीना, सीए इंटर की तैयारी कर रही बहिन नेहा व अन्य परिजनों से मिली प्रेरणा को देते है। स्कूली जीवन से ही प्रतिभावान रहे अरिहन्त ने कक्षा 10 व 12 में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए ओर सीए इंटर में भी भीलवाड़ा ब्रांच में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। उसका लक्ष्य उच्च अध्ययन जारी रखते हुए सीए प्रोफेशनल बनकर राष्ट्र व समाज की सेवा करते हुए निरन्तर आगे बढ़ते रहना है। क्रिकेट में विशेष रूचि रखने वाले अरिहन्त को फुरसत के पलों में एक्शन मूवी व सीरियल देखना ओर म्यूजिक सुनने में भी रूचि है।

Next Story