गुरु गोविंद सिंह के बलिदान दिवस पर गौ माता को गुड़ खिलाया

गुरु गोविंद सिंह के बलिदान दिवस पर गौ माता को गुड़ खिलाया
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती कांदा गांव में वीर तेजा गौ शाला में गुरु गोविंद सिंह के बलिदान दिवस पर गौ माता को गुड़ खिलाया । गौभक्त देवराज जागा ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान दिवस पर आज गौशाला में वीर तेजा गौ रक्षा दल कांदा के द्वारा गायों को 10 किलो गुड़ खिलाया । इस दौरान कमलेश बलाई, किशन लोहार, राहुल जाट, मदन बलाई, नारायण बलाई आदि मौजूद रहे ।।

Next Story