गाडरी पूर्बिया समाज की भोजन शाला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
भीलवाड़ा | कलश यात्रा में उमड़ी महिलाओं की भीड़ अहिल्या बाई की मूर्ति पर किया माल्यापर्ण और की पुष्प वर्षा।बैंड व ढ़ोल नगाड़ो के साथ निकली कलश यात्रा। उद्घाटन के मुख्य अतिथि राकेश पाठक महापौर ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो प्रत्येक बालक व बालिका शिक्षित होना जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नारायण लाल गाडरी ने समाज ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की सम्पूर्ण जानकारी दी।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चितोड़ प्रान्त के सह कुटुम्ब प्रमुख सुर्य प्रकाश शर्मा ने पुण्य श्लोक देवी अहिल्या बाई की जीवनी पर सम्पूर्ण प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गाडरी समाज का इतिहास देवी अहिल्या बाई के कारण उच्च कोटि का रहा है।
जिलाध्यक्ष केसू लाल हाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया है।उदघाटन समारोह में समाज के भैरु लाल हाड़ा राम रतन गुजेला शंकर लाल मोयल बंशीलाल हाड़ा रुपलाल हाड़ा पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी दलीचंद गाडरी नंद लाल मोयल भवानी शंकर रियार शंकर रियार गणेश हाड़ा आदि अनेक वरिष्ठ समाज जन मौजूद थे।
आयोजन सचिव नारायण रियार ने बताया कि आज क्रिकेट में बिलिया खुर्द ने मांडल को 10 विकिट से हराया।साथ ही पांसल ने कोटड़ी को 24 रन से हराया।
युवा जिलाध्यक्ष भैरु बाणिया ने बताया कि वर्षा के कारण आज शेष रहे मैच कल होंगे जिसमें क्रिकेट के साथ वालीबाल रस्सा कस्सी पुरूष व महिला तथा मटका रेस भी कल आयोजित की जावेगी सभी टीमों को प्रातः 7,30 पर बुलाया है।