अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के सामान किए जप्त।


बिजोलिया (दीपक राठौर) नगर पालिका के मुख्य मार्गों दुकानों के बाहर ठेले ,केबिनो अवैध रूप से फेले हुए अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने 2 दिन से अनाउंस करवा कर सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों केबिनों, गुमटियों वालो से हटाने का आग्रह करके केबिनों के स्थान पर निश्चित सीमा में ठेला लगाने पर जोर देते हुए ठेले को सवेरे लाओ ओर शाम को वापस ले जाओ की बात कही थी। इस दौरान जिन लोगों ने इसकी पालना नहीं की उन पर नगर पालिका के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए तेजाजी का चौक से नगर पालिका मार्ग के बीच से केबिनो गुमटियों को हटाया गया नगर पालिका द्वारा इन्हें भरकर पंचायत समिति में रखवाया गया यहां पर उचित चालान जमा करके वापस लोग प्राप्त कर सकेगे।

वही तेजाजी की चौक में बिरजू चमार का कहना है कि में 25-30 से यहां पर जूते पोलिश करता हूं अब मेरे पास छोटा सा बक्सा है अब बक्से को रोज लाना और ले जाना कैसे संभव है नगर पालिका हमे थोड़ी जगह दे ताकि हम बक्सा रख सके।

Next Story