भीलवाड़ा के अशोक सेन को मिला ,राष्ट्रीय बेस्ट करुणा टीचर अवार्ड
भीलवाड़ा । करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तत्वाधान में तख्तगढ़ पाली में आयोजित हो रहे 24वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अनिल जैन अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल अपेक्स जयपुर, शांतिलाल जैन करुणा इंटरनेशनल चेन्नई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन राज सुराणा महा महासचिव,अधिवेशन के सभापति पदमचंद छाजेड़ उपाध्यक्ष सुरेश कांकरिया ने भीलवाड़ा निवासी अशोक सेन वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला को शील्ड एवं ₹5000 नगद प्रदान कर राष्ट्रीय बेस्ट करुणा टीचर अवार्ड से नवाजा गया।
करुणा केंद्र भीलवाड़ा के संरक्षक प्रेम शंकर जोशी ने सेन का अवार्ड प्राप्त करते हुए बताया कि अशोक सेन ने भीलवाड़ा जिले में सुभाष नगर व लांबिया कला विद्यालय में रहते हुए बहुत ही कर्तव्य निष्ठा व लगन के साथ बालकों में करुणा भाव भरने के भगीरथ प्रयास किए हैं, तथा निरंतर करुणा गतिविधियां आयोजित करवाई है। सेन को स्वयं उपस्थित होकर यह अवार्ड प्राप्त करना था। लेकिन अपरिहार्य कारण से वह अधिवेशन में भाग नहीं ले सके। अधिवेशन में भीलवाड़ा करुणा केंद्र की अध्यक्ष शकुंतला खमेसरा के साथ निर्मला सिंघवी, पुष्प लता जोशी, अलोल शर्मा ,नानालाल शर्मा, सतीश व्यास, नंदराम शर्मा, सुरेश कुमावत ,कमल जोशी, गोपाल मारू, आदि करुणा क्लब सदस्य भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।