रक्तदान शिविर आयोजित

रक्तदान शिविर आयोजित
X

भीलवाड़ा । श्री अखिल भारतीय जैन संस्कृति सेवा केन्द्र भीलवाड़ा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता रचित राज राँका ने की। इस अवसर पर समाज सेवी निहाल चन्द्र राँका , नरेश कोठारी , दिनेश राँका, राजेन्द्र सिंह राँका, दिलीप राँका, महावीर इंटरनेशनल मुस्कान केन्द्र कि महिला अध्यक्षा सुशीला कोठारी , रेखा राँका, रिया राँका, खुशी राँका एवं श्री अखिल भारतीय जैन संस्कृति सेवा केन्द्र भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष रचित राज राँका, मंत्री कुशाल बंब , सभी ने इस अवसर पर राँका परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा और समर्पण का एक अनूठा उदाहरण है स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति का अधिकार है और इन्हें समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है मीडिया प्रभारी यश जैन आदि सभी ने रक्तदान किया। रचित राज राँका ने बताया कि दिनेश राँका ने प्रथम बार रक्तदान किया।

Next Story