सालवी का चयन

भीलवाडा -माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्रा मंगरोप निवासी चाहत सालवी का एनसीसी अण्डर ऑफिसर (यूओ) का केन्डिडेट के रूप में नई दिल्ली में लाल किले पर गणतन्त्र दिवस की परेड में चयन हुआ है। चाहत 5राज एनसीसी उदयपुर केन्डिडेट के रूप में गणतन्त्र. दिवस पर आयोजित परेड में हिस्सा लेगी ।

छात्रा ने पूर्व में भी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता एवम् अन्य प्रतियोगिताओं मे जीतकर अपने गांव एवं जिले का नाम रोशन किया है ।

Next Story