नाकाबंदी में पकड़ा गया वांंिछत स्थाई वारण्टी

नाकाबंदी में पकड़ा गया वांंिछत स्थाई वारण्टी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बिजौलियां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान फोटो मैच ऐप की मदद से मांडलगढ़ थाने में दर्ज एक मामले में वांछित स्थाई वारंटी को दबोच लिया।

बिजौलियां पुलिस के अनुसार, थाने के दीवान दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति का फोटो मैच ऐप से चैक करवाया जा रहा था। इस मैच ऐप की सहायता से एक संदिग्ध व्यक्ति मांडलगढ़ थाने के एक प्रकरण में स्थाई वारंटी होने का पता चला। पुलिस ने संज्ञेय अपराध कारित करने की पूर्ण परिकल्पना होने, संज्ञेय अपराध की रोकथाम व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस व्यक्ति को असलम को गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ की गई व थाना माण्डलगढ को सूचना दी गई।

पुलिस का कहना है कि असलम के खिलाफ राजकार्य में बाधा, एनडीपीएस एक्ट, चोरी का माल खरीदने, मारपीट आदि के छह प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने यह भी बताया कियह आरोपित एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरणों में चालानशुदा है।

Next Story