आई एम ए नेशनल प्रेसीडेंट एपरीशिएशन अवार्ड भीलवाड़ा को

आई एम ए नेशनल प्रेसीडेंट एपरीशिएशन अवार्ड भीलवाड़ा को
X

भीलवाड़ा।

राष्ट्रीय आई एम ए की 99 वी कान्फ्रेंस हैदराबाद मे तेलंगाना के राज्यपाल के मुख्य आतिथेय मे आयोजित की गई।

कान्फ्रेंस के दौरान सेन्ट्रल काउन्सिल की मीटिंग भी आयोजित हुई जिसमे चिकित्सा क्षैत्र से जुडे विभिन्न मुद्दो पर भी चर्चा हुई।

इस कान्फ्रेंस के अवार्ड समारोह के दौरान भीलवाड़ा आई एम ए शाखा को वर्ष 2024 मे श्रेष्ठ कार्य एवं विभिन्न गतिविधियो के सफल आयोजन हेतु आई एम ए नेशनल प्रेसीडेंट एपरीशिएशन अवार्ड प्रदान किया गया ।

यह अवार्ड भीलवाडा शाखा की ओर सेडा दुष्यंत शर्मा डा आर एस सोमानी डा फरियाद मोहम्मद डा फरजाना सिद्दीकीड सुनील मित्तल द्वारा निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष डा आर वी असोकन ,राष्ट्रीय सचिव डा अनिल जे नायक से ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि भीलवाडा आई एम ए टीम द्वारा वर्ष 23 -24 के दौरान डाक्टर्स डे समारोह आयोजन,रक्त दान शिविर आयोजन,पौधारोपण ,साइकिल रैली आयोजन ,सुकन्या शिक्षा स्वास्थ्य योजना का संचालन,आर जी कर मेडिकल कोलेज प्रकरण मे चिकित्सक आदोलन मे सक्रिय भूमिका ,38 नये चिकित्सको को आईएमए सदस्य बनाने,राज्य एव राष्ट्रीय आईएमए बैठको मे भीलवाड़ा के प्रतिनिधीयो की भागीदारी एव 26 व 27 अक्टूबर को प्रदेश आईएमए कान्फ्रेंस राजमेडिकॉन 2024 का एतिहासिक सफल आयोजन किया है ।

इस राष्ट्रीय कान्फ्रेंस मे डा दिलीप भानुशाली(तेलंगाना) ने नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मे शपथ ग्रहण की ।

Next Story