तैराकों का सम्मान समारोह संपन्न

तैराकों का सम्मान समारोह संपन्न
X


भीलवाड़ा स्वामी विवेकानंद तरणताल पर आयोजित हुए समारोह में इस वर्ष जिन तैराकों ने उपलब्धियां हासिल की उनको एवं नियमित प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अधिक जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि विवेकानंद खेल विकास संस्थान एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह में इस वर्ष तैराकी खेल में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग व स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में तरण ताल पर नियमित प्रैक्टिस करने वाले एवं राज्य स्तर पर भाग लेकर पदक प्राप्त करने वाले तैराकों को सम्मानित किया गया। सत्र के अंत में आयोजित हुए इस समारोह में उन सभी तैराकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं नियमित प्रैक्टिस करने वाले 13 प्रतिभावान तैराकों को ट्रैकसूट प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, सचिव राकेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष धनराज गांछा, उपाध्यक्ष अब्बास अली कायम खानी, देवेंद्र सिंह शेखावत, कमल सिंह राणावत ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। कार्यक्रम में छगनलाल खटीक, ओम बैरवा, दिनेश बैरवा मुकेश मित्तल, सुरेंद्र सिंह राठौड़, सोहन बैरवा, एडवोकेट महावीर आचार्य, दीपक अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे। सम्मानित होने वाले तैराक शुभम गांछा, विजय गुर्जर, प्रद्युमन सिंह, आफताब कायमखानी, वैभव माली, देवराज माली, शावना राणावत, अवंतिका ओझा, सुशील आचार्य, निहारिका राठौड़, हर्षित बैरवा, लक्षिता बैरवा, भव्यांश बैरवा, दक्षवीर सिंह गांछा, ऊर्जा प्रसाद, कुमार अवन सिंह, तेज सिंह, शिवदेव सिंह, आलिया कायमखानी,शिवांशी सोनी, प्रीति माली, भास्कर पालीवाल,व कनिष्क खींची थे।

Next Story