बिसायती क्रिकेट लीग उद्घाटन के साथ शुरू
भीलवाड़ा बिसायती क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने बताया की आज सुबह 9 बजे बिसायती क्रिकेट लीग (जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट) का शुभारंभ माण्डल स्टेडियम में मुख्य अतिथियों शंकर कुमावत माण्डल (प्रधान साहब), रामेश्वर बैरवा (रमेश राणा) जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी भीलवाड़ा, अब्दुल हमीद शेख ( बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), जहूर मोहम्मद डायर पूर्व पार्षद भीलवाड़ा, मुस्तफा खान लुहारिया (RMMS राष्ट्रीय महासचिव), सत्य नारायण मंडोवरा (पंचायत समिति सदस्य), आजाद जावेद मंसूरी (समाज सेवक) माण्डल,खलील बिसायती, आजाद बिसायती, द्वारा एक बॉल खेल कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, इस दोरान बिसायती क्रिकेट बोर्ड के सभी सदस्य और पूरे जिले के सभी बिसायती गण मौजूद रहे।
Next Story