करुणा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अधिवेशन में भीलवाड़ा ने फहराया परचम
भीलवाड़ा | करुणा इंटरनेशनल चेन्नई के तख्तगढ़ पाली में 28 व 29 दिसंबर को आयोजित 24 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में भीलवाड़ा जिले के विद्यालयों ने विभिन्न पुरस्कार जीतकर जिले का परचम फहराया। करुणा केंद्र भीलवाड़ा के संरक्षक प्रेम शंकर जोशी के अनुसार अधिवेशन के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधीश श्री नरेंद्र सिंह जी मालावत, अनिल जैन अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल अपेक्स जयपुर अध्यक्ष शांति लाल जैन , अध्यक्ष करुणा इंटरनेशनल चेन्नई,ओर विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग शिव प्रसाद जी परिहार, सभापति करुणा इंटरनेशनल चेन्नई पदम चंद छाजेड़ ,उपाध्यक्ष सुरेश कांकरिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट करुणा क्लब का तृतीय पुरस्कार शील्ड एवं ₹5000 नगद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नानकपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला को श्रेष्ठ करुणा क्लब विद्यालय की शील्ड एवं प्रमाण पत्र और लांबिया कला के वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार सेन राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट करूंगा टीचर अवार्ड शील्ड एवं ₹5000 नगद तथा प्रमाण पत्र पुरस्कार मैं देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूरे देश भर से 300 विद्यालयों ने और लगभग 800 छात्र ,अध्यापक, करुणा क्लब सदस्यों ने भाग लिया भीलवाड़ा से करुणा केंद्र संरक्षक प्रेम शंकर जोशी, अध्यक्ष शकुंतला खमेसरा, मंत्री निर्मला सिंघवी सहित विभिन्न विद्यालयों करुणा क्लब प्रभारी नंदराम शर्मा, सतीश व्यास, गोपाल मारू, नानालाल शर्मा, सुरेश कुमावत, कमल जोशी जिले का प्रतिनिधित्व किया।