संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन
आकोला (रमेश चंद्र डाड) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खंड बरून्दनी में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन लालबाई फूलबाई माता रानी मंदिर पर किया गया सुंदरकांड पाठ जिला सत्संग प्रमुख राधा कृष्णा प्रजापत की ओर से करवाया गया जिसमें बावड़ी के बालाजी सुंदरकांड मंडली के भक्तजन और सभी कार्यकर्ता ओं ने संगीतमय पाठ और भजन कीर्तन किया है ओर माता रानी श्री राम दरबार की आरती करके खीर का भोग लगाया गया पाठ में सतीश सोमानी ,अनिल असावा, मुरली गट्टाणी, शिव प्रकाश भट्ट, गौतम तिवाड़ी ,सतीश सारस्वत ,रामसुख प्रजापत, राम राय लढा़ ,गणेश सारस्वत ,कन्हैया लाल फौजी, रोशन लाल प्रजापत आदि उपस्थित थे।
Next Story