वी क्लब गौरव की जनरल मीटिंग सम्पन्न
X
भीलवाड़ा । वी क्लब गौरव की ओर से जनरल मीटिंग क्लब के अध्यक्ष गुणमाला अग्रवाल के निवास स्थान पर विशिष्ट अतिथि मंजू पोखरना के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
अध्यक्ष गुणमाला अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग में जिसमें 2024 की विदाई एवं 2025 के लिए अनेक सेवा एवं संस्कार के कार्यों के लिए संकल्प लिया गया। इस दौरान मीटिंग में नीलू वगरानी, मंजू बाफना, अर्चना सोनी, क्लब सचिव निशा सोनी, कोषाध्यक्ष लीला राठी, चित्रा बदलानी, अनिता आर्य आदि उपस्थित थे।
Next Story