नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राघवंश ने किया क्वालीफाई


गंगरार नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राघवंश ने किया क्वालीफाई, उपखंड क्षेत्र के उंडवा ग्राम पंचायत के निंबाहेड़ा के राघवंश ने अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूर्व जिला प्रमुख भेरू सिंह चौहान के पौत्र राघवंश चौहान ने दिल्ली में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पिस्टल इवेंट में में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल क्वालीफाई किया। इसके साथ ही राघवंश ने भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए भी अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। उनकी सफलता पर परिवार और क्षेत्र वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Next Story