पुर में बैरवा दिवस मनाया

पुर में बैरवा दिवस मनाया
X

भीलवाड़ा । बैरवा नवयुवक मंडल द्वारा उपनगर पुर में बैरवा दिवस हर्ष उल्लास से मनाया गया। जिसमें महर्षि बालीनाथ महाराज की 157 वीं जयंती समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीलाल बैरवा, मुख्य अतिथि नारायण लाल बैरवा, विशिष्ठ अतिथि रामपाल बैरवा, रतना बैरवा, गोपाल बैरवा पार्षद मुकेश कुमार बैरवा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया।

अध्यक्ष हीरालाल बैरवा ने बताया कि समाज में व्याप्त रूढ़िवादी कुरीतियां त्याग कर और बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई। सामाजिक चर्चा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सामाजिक जागृति कैलेंडर 2025 का विमोचन किया। वक्ता गोपाल लाल, चेतन प्रकाश, बाबूलाल, पारस मल, सत्यनारायण, नन्दलाल, रामचन्द्र और कोषाध्यक्ष हरिशंकर बैरवा ने शिक्षा, व्यवसाय, कानून के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार बैरवा ने किया।

Next Story