क्षेत्र वासियों में आक्रोश, तुरंत निर्माण करा कर पनघट योजना की टंकी लगाने की मांग की
पुर उपनगर पुर नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा वर्षों पहले पनघट योजना के तहत ग्यारस माता कॉलोनी के लिए चबूतरा निर्माण कराकर टंकियां लगाई थी । जिससे क्षेत्रवासी एवं राहगीर पीने हेतु पानी का उपयोग ले रहे थे लेकिन कुछ दिनों पहले पनघट योजना के तहत लगी टंकी को किसी चुरा लिया था, जिसकी संपर्क पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करवाई गई।
लेकिन निगम द्वारा अभी तक टंकी वापस नहीं लगाई गई ,आज उक्त चबूतरा जो की सरकारी संपत्ति है उसे भी पास ही स्थित बाड़े वाले ने अतिक्रमण करने के उद्देश्य से जेसीबी चलाकर सरकारी संपत्ति को तोड़कर पास ही स्थित सरकारी नाले को भी भर दिया। जिसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी गई तथा तुरंत कार्यवाही कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने का मुकदमा दर्ज करने की मांग क्षेत्र वासियों ने की।
उक्त घटना से क्षेत्र वासियों में आक्रोश है क्षेत्र वासियों का कहना है कि उक्त घटना को अंजाम निगम के अधिकारियों की मिली भगत से दिया गया है निगम को तुरंत प्रभाव से उक्त चबूतरे का निर्माण पुनः कर कर पनघट योजना की टंकी हाथों हाथ लगाई जानी की मांग की अन्यथा क्षेत्र वासियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।