लाडपुरा गांव में बावड़िया को लोहे की जलियां ढकने का कार्य किया
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा गांव में 2 जनवरी - आबादी क्षेत्रों में खुले बोरवेल या ट्यूबवेल में गिरने वाले छोटे बच्चों की घटनाओं को देखते हुए,पंचायतीराज विभाग के अनुसार ग्राम पंचायत के गांव लाडपुरा ने खुली कुईयो को लोहे की जाली से ढंक कर बंद किया जा रहा है,और निर्माण कार्यों द्वारा दीवारों को ऊंची की जा रही है ।कुड़ी के चारों तरफ 3 फीट की खड़ी दीवार चुनाकर लोहे की जाली रखकर निर्माण किया गया।ग्राम विकास अधिकारी रतिराम मीणा ने बताया कि पूर्व में निर्मित सार्वजनिक ओपन वेल एवं बावड़िया को लोहे की जलियां द्वारा ढकने का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया गया। जिसमें अभी तक लाडपुरा चौराया कुड़ी,कबूतर खाना माली मोहल्ला कुड़ी, लाडपुरा से डामटी रोड़ पर धाकड़ मोहल्ला कुड़ी,पर निर्माण कर दीवारें ऊंची की गई, ताकि कोई हादसा नहीं हो कोई गिरे नहीं।इनका निर्माण पंचायत द्वारा किए जाने से ग्रामीणों ने सरपंच प्रकाश कंवर एवं ग्रामविकास अधिकारी रतिराम मीणा का आभार जताया।