औराई बांध की नहर के व्यर्थ बहते हुए पानी को बंद किया

औराई बांध की नहर के व्यर्थ बहते हुए पानी को बंद किया
X


आकोला( रमेश चंद्र डाड)औराई बांध की नहर के व्यर्थ बहते हुए पानी को देखते हुए नहर के पानी को बन्द किया गया।

औराई सिंचाई परियोजना मुख्य नहर से दुगार व सारण माइनर पर कितियास और चौसला के मध्य माइनर का पानी बेड़च नदी व नालों में जा रहा था। पानी को बर्बाद होते देख की तो कीतीयास के समीप जे सी बी से मिट्टी डालकर पानी को बन्द किया गया।

Next Story