राष्ट्रीय स्तर का साहसिक गतिविधि पांच दिवसीय शिविर मनाली में आयोजित

राष्ट्रीय स्तर का साहसिक गतिविधि पांच दिवसीय शिविर मनाली में   आयोजित
X

भीलवाड़ा. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर का साहसिक गतिविधि पांच दिवसीय शिविर मनाली, हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया l इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के 4 रोवर्स अभिषेक भट्ट , मोहम्मद फुरकान मेवाफरोश , किशन लाल जाट , सुनील माली ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया l इस राष्ट्रीय स्तर साहसिक कार्य गतिविधि शिविर में जिपलाइन, वेलिंक्रॉसिंग ,रिवर क्रॉसिंग, आर्चरी ,राइफल शूटिंग , रेपलिग, रॉक क्लाइंमिग ,स्नो ट्रैकिंग जैसी साहसिक गतिविधियाँ करवाई गई l राष्ट्रीय स्तर के इस शिविर में संपूर्ण भारत से 121 प्रतिभागियों ने भाग लिया l कार्यक्रम की लीडर ऑफ प्रोग्राम राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से डिप्टी डायरेक्टर गाइड कार्यक्रम 'श्रीमती सुरेखा श्रीवास्तव' , साहसिक गतिविधि की टीम में भारतीय साहसिक संस्थान के निदेशक इफराइम अहमद, प्रिंसिपल रोहित कुमार झा,सीनियर इंस्ट्रक्टर पूरन चौधरी, पीयूष चतुर्वेदी , तरुणा चौधरी व समस्त टीम द्वारा संचालन किया गया l शिविर के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

Next Story