सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा की मण्डल मीटिंग आयोजित
भीलवाड़ा - सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा की शास्त्रीनगर मण्डल की श्रीराम मंदिर मैन सेन्टर शास्त्रीनगर में मीटिंग का आयोजन संरक्षक रामप्रसाद सेन की अध्यक्षता में हुई।
शास्त्रीनगर मण्डल अध्यक्ष संजय सेन ने बताया कि मीटिंग मंे संस्था अध्यक्ष गोविन्द सेन, संस्थापक लादूलाल सेन, संरक्षक सत्यनारायण (माल का खेड़ा), सचिव जितेन्द्र सेन, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सेन, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सेन, बबलु सेन, सहसचिव दीपेश सेन, संगठन मंत्री महेन्द्र सेन ने संस्था को समाजसेवा के कार्यों के संदर्भ में व सैलून के कार्य की दरांे मंे वृद्धि एवं आवश्यक विचार साझा किये तथा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया तथा सैलून की नई रेट लिस्ट के बारे में जानकारी दी।
रेट लिस्ट वितरण की मीटिंग मंे नंदलाल सेन (हरणी), राजेश सेन, नितेश सेन, बालमुकुन्द सेन, कैलाश (हरणी), सुखदेव सेन, सत्यप्रकाश (रोपां), मनोज सेन, सुन्दर सेन, प्रभु सेन, विजय सेन, छोटू (हलेड़), सोनू सेन, दिनेश सेन, राहुल सेन, राधाकिशन सेन, विजय सेन, सुनील सेन, किशन सेन, शिवम सेन, कमलेश सेन आदि का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया व सभी सैलून संचालकों ने नई लिस्ट के अनुसार कार्य करने का संकल्प लिया।