पुर में सब्जी मंडी की मांग को लेकर प्रथम जनसुनवाई में महापौर के सामने रखी समस्या।

पुर में सब्जी मंडी की मांग को लेकर प्रथम जनसुनवाई में महापौर के सामने रखी समस्या।
X

पुर उपनगर पुर नगर निगम महापौर द्वारा आयोजित प्रथम जनसुनवाई में आज भाजपा के गणेश मंडल युवा मोर्चा मुकेश सोनी के नेतृत्व में पुर की समस्याओं को लेकर सब्जी विक्रेता महिलाओं की उपस्थिति में पुर में हो रही सब्जी मंडी

विक्रेताओं के बैठने की समस्या वह पूर्व में बनी सब्जी मंडी की जगह आबादी के अनुसार पर्याप्त नहीं होने से अवगत कराते हुए उप नगर पुर में नई सब्जी मंडी बनाने की मांग की गई।

तथा वार्ड नंबर 2 में ग्यारस माता चौराहे पर स्थित नगर निगम द्वारा वर्षों पूर्व पनघट योजना के तहत चबूतरा बनाकर रखी गई टंकी को गायब करने एवं बने चबूतरे को जो की राजकीय संपत्ति है को भी जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया तथा पास ही स्थित सरकारी नाले को भी भर दिया गया से अवगत कराते हुए तुरंत प्रभाव से निगम द्वारा चबूतरा बनाकर पनघट योजना की टंकी वापस लगाने एवं उचित कार्यवाही करने की मांग चांदमल बिश्नोई एवं क्षेत्र वासियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई ।

उक्त जनसुनवाई में इन समस्याओं को लेकर भाजपा के प्रेम बिश्नोई, छोटू लाल अटारिया चांदमल बिश्नोई,रतनलाल आचार्य, मुकेश सोनी, देवीलाल आचार्य, बंटी छिपा, दीपक पाराशर, सहित सब्जी विक्रेता महिला एवं पुरुष तथा ग्यारस माता कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Next Story