लायंस रूबी क्लब में आर.सी. एवं जेड.सी. की आधिकारिक यात्रा
भीलवाड़ा -लायंस क्लब भीलवाड़ा रूबी की अध्यक्ष लायन मधु काबरा ने बताया कि नववर्ष 2025 के स्वागत के साथ प्रांतीय अध्यक्ष लायन राकेश पगारिया और क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन दिलीप गोयल की आधिकारिक यात्रा माइक्रो कैबिनेट सदस्य लायन मंजू पोखरणा के सानिध्य में एक निजी रिसोर्ट में की गई।
क्लब सचिव लायन सुधा जैन ने वर्ष के अब तक के किए गए कार्यों की रुपरेखा बताई एवं कोषाध्यक्ष लायन ममता शर्मा ने अब तक के आय-व्यय का ब्योरा दिया और इसी के साथ कार्यक्रम में पौष बड़ा एवं नववर्ष के उपलक्ष में कुछ गेम्स आदि रखे गए। क्लब की सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्लब की पूर्व अध्यक्ष लायन पुष्पा मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में मंजुला जैन, कुसुम चंडालिया, रजनी जैन, रजनी गुगलिया, अंजना सिसौदिया, मैना सिसौदिया, मंजू डांगी, कविता, चन्द्रकला आदि उपस्थित थी।