सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारम्भ आज
भीलवाड़ा -पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कंट्रोल रूम के बाहर लियो यूथ ग्रूप के सहयोग द्वारा लगाई गई यातायात नियमों की जानकारी हेतु आयोजित प्रदर्शनी का आज (4 जनवरी) प्रातः 10 बजे ज़िला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शुभारम्भ करेंगे।
लियो अध्यक्ष इक़बाल सिंह ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज इस प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। जिसमे यातायात के नियमों को आकर्षक चित्रों एवं स्लोगंनो द्वारा समझाने का एवं दुर्घटनाओ से बचाव एवं रोकने की जानकारी, हेलमेट व सीट बेल्ट की उपयोगिता आदि के बारे मैं लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा।
परिवहन अधिकारी गौरव यादव एवं यातायात प्रभारी सूरजभान सिंह ने बताया कि इस अवसर पर यातायात पुलिस द्वारा एक हेलमेट रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना करने की अपील की जाएगी ।