श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की खुशी में शोभा यात्रा (नगर कीर्तन) शनिवार को
भीलवाड़ा BHN
सिक्ख पंथ के दसवें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व की खुशी में गुरूद्वारा साहिब सिन्धुनगर से विशाल शोभा यात्रा (नगर कीर्तन) निकाली जाएगी। नगर कीर्तन में पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज की सवारी भी होगी। संगत गुरबाणी कीर्तन करते हुए और सेवा का संदेश देते हुए साथ चलेगी।
सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा साहिब सिन्धुनगर से आरंभ होकर सिटी कोतवाली, नगर परिषद्, मुरली विलास रोड़, स्टेशन चौराहा, स्टेशन रोड़, बालाजी मार्केट, सूचना केन्द्र चौराहा, भोपाल क्लब से मुड़कर सिंघल हॉस्पिटल, महावीर पार्क से शाम 6 बजे तक पुनः गुरूद्वारा साहिब पहुंचेगा। शाम को भव्य आतिशबाजी की जाएगी एवं गुरु का लंगर अटूट वितरित होगा।
पिछले कई दिनों से चल रही प्रभातफेरी का समापन भी 4 जनवरी प्रातः होगा एवं श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता होगी।
कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गुरुपर्व की तैयारी के लिए आज साफ सफाई एवं लंगर की सेवा की गई। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में खुले पांडाल सजाए गए हैं और भवन एवं परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।
5 जनवरी- गुरूद्वारा साहिब में साफ-सफाई की सेवा एवं लंगर तैयार करने की सेवा की जाएगी।
अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सोनी ने बताया कि 6 जनवरी - प्रकाश पर्व पर प्रातः 05.30 बजे से श्री आसा की वार के कीर्तन एवं लंगर तैयार करने की सेवा आरंभ होगी।
ज्ञानी करनैल सिंह जी और ज्ञानी सुखबीर सिंह जी गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।
इस अवसर पर दिल्ली से कीर्तनी जत्था, भाई कुलदीप सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं संगत को गुरबाणी कीर्तन द्वारा निहाल करेगें। दोपहर 12.30 बजे से गुरू का लंगर अटूट वितरित होगा। दोपहर 2 बजे सामूहिक अरदास के उपरान्त दीवान की समाप्ति होगी
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की विनती की है।