मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों से ग्रामीणों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं बड़लियास में
आकोला( रमेश चंद्र डाड )
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडलियास में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिवर का आयोजन किया गया जिसमे इस दौरान पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह सरपंच प्रकाश चन्द्र रेगर , आरसीएच्ओ संजीव शर्मा , ब्लॉक सीएमएचओ डॉ गोपाल यादव , बडलियास चि०अ० डॉ ललित, कुमार , आमा चि०अ० डॉ योगेन्द्र नागर, डॉ हीना मोजूद रहे एवं शिवर में 276 मरीजो को देखा गया एवं जांचे की गयी एवं शिवर में 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड बनाये गए एवं आभा आईडी बनाई गई
Next Story