शुरू हुआ उद्योग,व्यापार एवं मनोरंजन मेला
भीलवाड़ा। श्री महेश बचत एवं साख समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी एक्सपो 2025 उद्योग,व्यापार एवं मनोरंजन मेला का आयोजन महेश छात्रावास में किया जा रहा है मीडिया प्रभारी प्रितेश जैथलिया ने बताया कि दोपहर 1 बजे मेले का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य आकर्षण कालबेलिया नृत्य रहा। इस मौके पर,अशोक बाहेती,केदार गगरानी,सजय जागेटिया,ओम नारानीवाल,राजेन्द्र कचोलिया मोजुद रहे।
Next Story