गुरूद्वारा साहिब में होगें विशेष धार्मिक आयोजन

भीलवाड़ा -आज रविवार गुरूपर्व की तैयारियों के लिए संगत द्वारा सेवा की गई। लंगर की तैयारी के लिए सब्जी-दाल की साफ-सफाई की सेवा में महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। सिन्धुनगर गुरूद्वारा साहिब परिसर में खुले पाण्डाल सजाए गये है। गुरूद्वारा साहिब भवन एवं आस-पास आकर्षक लाईटिंग एवं सजावट की गई। दरबार साहिब मैन हॉल को फूलों द्वारा सजाया गया है। इस खास मौके पर पंथ प्रसिद्ध रागी जत्था भाई कुलदीप सिंह एवं साथी दिल्ली वाले इस कार्यक्रम में शामिल होगें एवं संगत को गुरूबाणी कीर्तन द्वारा निहाल करेगें।

सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व पर प्रातः 5.30 बजे कीर्तन दीवान की आरंभता होगी। साथ ही लंगर तैयार करने की सेवा भी आरंभ हो जायेगी। जहां दरबार साहिब में कीर्तन दीवान सजेगें, वहीं लंगर हॉल में सेवा भी चल रही होगी। प्रातः 8.30 बजे रखे हुए श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी एवं सामूहिक अरदास के उपरान्त अल्पाहार की सेवा होगी।

प्रातः 10 बजे दूसरे दीवान की आरंभता होगी, जिनमें ज्ञानी करनैल सिंह, सुखबीर सिंह एवं बाहर से आए रागी जत्थे संगत को कीर्तन द्वारा निहाल करेगें। दोपहर 2 बजे तक कीर्तन दीवान होंगे। दोपहर 12.30 बजे से गुरू का लंगर अटूट वितरित होगा।

कमेटी के गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रात 7.30 बजे से 09.30 बजे तक भी विशेष कीर्तन दीवान होगा और अरदास के उपरान्त प्रसाद वितरित होगा। सभी धर्मावलम्बियों के निवेदन है कि इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारें एवं अपने घरों में रोशनी करके अपनी खुशी प्रकट करें। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुरूद्वारा साहिब दर्शन के लिए आयेगें एवं सर्व समाज के लिए गुरू के लंगर की सेवा होगी।

अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह सोनी ने बताया कि श्री गुरू गोबिंद सिंह जी की पावन आगमन स्थली बागौर साहिब में गुरू पर्व रविवार 19 जनवरी को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। जहां अन्य शहरों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु आऐगें।

Next Story