भगवान लक्ष्मी नाथ जी को लगाया ढोकले का भोग

भगवान लक्ष्मी नाथ जी को लगाया ढोकले का भोग
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा )सदर बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर पर भगवान लक्ष्मी नाथ जी को माहेश्वरी समाज द्वारा कड़कड़ाती की ठंड में दाल ढोकले का भोग लगाया गया ।माहेश्वरी समाज भगवानपु भगवानपुरा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार काबरा ने बताया कि रविवार को भगवान लक्ष्मी नाथ जी के दाल ढोकले का भोग लगाकर प्रासाद वितरण किया गया । इस अवसर पर घनश्याम सोमाणी ,राजकुमार सोमाणी , लक्ष्मी लाल सोडाणी, मदन लाल सोडाणी , गोपाल सोमाणी , रामकिशोर सोमाणी , कमलेश सोमाणी समेत कई उपस्थित थे ।

Next Story