केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री की पहल पर साँसद की अध्यक्षता में भीलवाड़ा में बनेगी सड़क सुरक्षा समिति*
भीलवाड़ा।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति का गठन होगा।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह को अधिक प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सांसद की अध्यक्षता में एक सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा । यह समिति सड़क प्रयोगकर्ताओ के बीच जगरूकता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी। सड़क दुर्घटना के ग्राफ़ में कमी लाने के लिये भी यह समिति विशेष अभियान चलाएगी।।
इस समिति में जिला कलेक्टर सचिव रहेंगे व पुलिस अधीक्षक मुख्य कार्यकारी अधिकारी व मेयर सहित अधिकारी सदस्य रहेंगे। इनके अलावा तीन गेर सरकारी सदय की नियुक्ति की जाएगी।। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद अग्रवाल को पत्र लिखकर जल्द ही कमेटी का गठन कर इसी माह मीटिंग आयोजित कर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरु करने लिये कहा।