नव वर्ष का स्नेह मिलन ,समारोह

नव वर्ष  का  स्नेह मिलन ,समारोह
X

भीलवाड़ा ।आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड मयूर मिल के सेवानिवृत्ति साथियों द्वारा नववर्ष का स्नेहमिलन शास्त्री नगर में डीके चोधरी के फार्म हाउस में आयोजित किया गया, जिसमें मयूर परिवार के करीब 130 व्यक्तियों ने भाग लिया , भीलवाड़ा के बाहर से भी कईं साथी आए ।

कार्यक्रम में गीत संगीत नृत्य गेम्स मनोरंजन कार्यक्रम इत्यादि हुए इसमें सभी ने भाग लिया

इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि एवं सेवा निवृत आयुर्वेद डायरेक्टर डा. कमला कान्त शर्मा विशेष आमंत्रित मेहमान का कविता पाठ सराहनीय रहा।

स्वागत की कड़ी में डी पी मंगल का ,चेंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर अभिनंदन किया गया।

जे सी लड्ढा चेयरमेन सुधिवा स्पिनर्स

उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एस एन गग्गड़ और सीपी सिसोदिया ने किया।

Next Story