अखिल भारतीय गाडरी महासभा, बनेड़ा ब्लाॅक की बैठक आयोजित
X
भीलवाड़ा आमली देवनारायण भगवान के स्थान पर जिलाध्यक्ष भीमराज गाडरी कबराडिया की अध्यक्षता में रखी गई।
बैठक में विशिष्ट अतिथि युवा जिलाध्यक्ष किशन गाडरी, वरिष्ठ समाजसेवी देवीलाल पायरा रहें।
मंच संचालन कर्ता जगदीश गाडरी एकलिंगपूरा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से ब्लाॅक अध्यक्ष पद पर शंकर भोपाजी बबराणा और युवा ब्लाॅक अध्यक्ष पद पर सत्यनारायण गाडरी पायरा को मनोनीत किया गया।बैठक में भंवर हुनिखेडा,पूरण मल चतरपुरा, नारायण खेडलिया,भगवान पायरा,रतनलाल,शिवलाल, ईश्वरलाल आदि सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे।
Next Story