मेला प्रांगण में विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन आज

मेला प्रांगण में विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन आज
X



भीलवाड़ा । अपना संस्थान एवं नगर निगम भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 14 जनवरी तक चित्रकूट धाम में आयोजित होने वाले हरित संगम 2025 स्वच्छता व पर्यावरण मेले को लेकर आज प्रातः 9.30 बजे मेला प्रांगण में विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया जाएगा। वहीं मेले के शुभारंभ अवसर पर 10 जनवरी को शहर में पहली बार खेल की रेल निकाली जाएगी। वहीं 11 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के तिथि अनुसार स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक शाम राम के नाम, श्री राम महाआरती और एक दिया राम का जैसे कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय बनेगा।

अपना संस्थान के अंकुर बोरदिया ने बताया कि गांधी नगर स्थित मेला कार्यालय पर आयोजित क्रीड़ा भारती की बैठक में रोशन देवपुरा, राजेंद्र काबरा ने जानकारी दी कि हरित संगम मेले से पूर्व आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उप विजेताओं, टीम सदस्यों सहित शहर के एक हजार से ज्यादा अलग अलग खेलों से जुड़े खिलाड़ी 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे रैली के रूप में खेल की रेल बनाएंगे। शहर में पहली बार होने वाले इस प्रकार के आयोजन में खिलाड़ी खेल यूनिफॉर्म में अपने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे। साथ ही रैली में झांकियां और बैंड वादन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यह रेल राजेंद्र मार्ग से प्रारंभ होकर मुरली विलास रोड, अम्बेडकर सर्किल, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, सुभाष नगर होते हुए चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न होगी। जहां पारितोषिक वितरण समारोह भी आयोजित होगा।

अपना संस्थान के प्रांत सचिव विनोद मेलाना ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के तिथि अनुसार स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 11 जनवरी को सायं 7 बजे से एक शाम राम के नाम कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी समय श्री राम महाआरती के साथ सैंकड़ों शहरवासी मेला प्रांगण में एक दिया राम का प्रज्ज्वलित कर माहौल को भक्तिमय बनाएंगे। बैठक में हरित संगम संयोजक राधेश्याम सोमानी, अपना संस्थान अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, सचिव साधना मेलाना, मुकेश सामरिया, मुकेश चेचानी, अरुण मुछाल, मुकेश कुमावत, रघुवीर कुमावत, भवानी शंकर विश्नोई, सूरज विश्नोई, दिनेश राठी, कुंजबिहारी चांडक, कैलाश डाड, रजनीकांत आचार्य, जितेंद्र सोलंकी सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story