टहनियां काटते पेड़ से गिरा युवक, मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के करेड़ा थाना इलाके में टहनियां काटते समय पेड़ से गिरने से युवक की मौत हो गई।

करेड़ा थाने के दीवान देबीलाल ने बताया कि केमरी निवासी गोपाल 22 पुत्र रेमता कुमावत रविवार शाम चार बजे खेत पर बाड़ करने के लिए गया था।जहां वह पेड़ पर चढक़र टहनियां काट रहा था, तभी अचानक नीचे गिर पड़ा। उसे गंभीर चोटें आई। गोपाल को करेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को सोमवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story