नववर्ष में शहर के विकास का प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से किया आग्रह



भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी एवं पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने 2025 में भीलवा़ड़ा सांसद, विधायक, महापौर, जिला कलक्टर, युआईटी सचिव, निगम आयुक्त से भीलवाड़ा की गांधीसागर झील, नेहरू तलाई एवं मानसरोवर झील में जा रहे गंदे पानी के नालों को रोककर इसमें स्वच्छ जल हेतु ईटीपी प्लांट लगाने, पर्यटन की दृष्टि से सौन्दर्यीकरण कर नौका विहार शुरू करवाने एवं कोठारी नदी को अतिक्रमणमुक्त व प्रदूषणमुक्त कर हरियालीयुक्त बनाकर प्राकृतिक रिवरफ्रन्ट विकसित करने व शहर में पटेल नगर में चयनित भूमि पर शहर वन (मिनी स्मृति वन) विकसित कर शहरवासियों को सौगात देने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि जाजू पिछले अनेक वर्षों से इस हेतु प्रयासरत है एवं इस संबंध में उनके द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं उच्च न्यायालय में याचिकाएं भी दायर की गई है।

Next Story