डीएलएड परीक्षा की तिथियों में हो बदलाव
भीलवाड़ा पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने डीएलएड प्रथम तथा द्वितीय वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है, 8 जनवरी से शुरू हो रही इन परीक्षाओं में 17 व 18 जनवरी को भी परीक्षाएं आयोजित करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जबकि शिविरा पंचांग में पहले से ही इन तिथियों में शिक्षकों के लिए प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन की तारीखें निर्धारित हैं और उसके बाद डीएलएड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने राज्य के शिक्षा मंत्री को पत्र देकर इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से जारी डीएलएड परीक्षाओं के कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष नियमित/पूर्ववर्ती परीक्षा तथा पूरक द्वितीय अवसर 2024 की 17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान शिक्षण तथा विज्ञान शिक्षण की परीक्षाएं आयोजित करने का टाइम टेबल जारी किया गया है। इसी तरह डीएलएड प्रथम वर्ष प्रोन्नत व प्रोन्नत द्वितीय अवसर की परीक्षाएं 17 जनवरी को कला शिक्षा तथा 18 जनवरी को सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी विषय के पेपर की परीक्षा आयोजित करने का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। प्रतिवर्ष शिक्षकों के लिए होने वाले प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तरह इस वर्ष भी शिविरा कैलेंडर के अनुसार राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 17 और 18 जनवरी को प्रस्तावित है। इन दो दिनों में शिक्षक राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों में भाग लेंगे या फिर डीएलएड की परीक्षाएं कराएंगे इसे लेकर वे असमंजस में पड़ गए हैं। संगठन ने उक्त परीक्षा तिथी में परिवर्तन की मांग की है।