सिंगोली चारभुजा माहेश्वरी धर्मशाला में भामाशाह द्वारा बनाया डोम बनकर तैयार

सिंगोली चारभुजा माहेश्वरी धर्मशाला में भामाशाह द्वारा बनाया डोम बनकर तैयार
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती सिंगोली चारभुजा में भीलवाड़ा के भामाशाह श्री गोपाल राठी(संदीप हुण्डई)की तरफ से माहेश्वरी धर्मशाला में लगभग सात लाख रूपये का डोम बन कर तैयार ।

माहेश्वरी धर्मशाला में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि धर्मशाला के बीचोंबीच एक 70गुणा70 का खुला चौक हैं जिससे बरसात के दिनो सारा बारिश का पानी अंदर आता हैं और पूरा चौक बरामदे गीले हो जाते हैं जिससे समाज के लोगों को भारी तकलीफ़ उठानी पड़ती थी । इस हेतू धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों एवं जिला सभा के पदाधिकारियों ने चौक में डोम बनाने के लिए श्री राठी से निवेदन किया तो उन्होंने सहर्ष ही डोम बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी और हाथों हाथ डोम की आवश्यक सामग्री धर्मशाला में पहुंचा कर मात्र पन्द्रह दिन की अवधी में डोम बनवा कर तैयार करवा दिया । जानकारी अनुसार यह क्षेत्र की सबसे बड़ी धर्मशाला हैं जिसमें समाज के मांगलिक कार्य व चारभुजानाथ की रसोई ,प्रसादी,व धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। समाज के सभी सदस्यों ने ,धर्मशाला के पदाधिकारियों ने एवं जिला सभा के पदाधिकारियों ने राठी का आभार व्यक्त किया साथ ही क्षैत्र के लोगों मे हर्ष व्याप्त हैं।

Next Story