सवाईपुर के अंबालिका पेट्रोलियम पर मनाया इंडियन ऑयल कस्टमर डे

सवाईपुर के अंबालिका पेट्रोलियम पर मनाया इंडियन ऑयल कस्टमर डे
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। सवाईपुर कस्बे में अंबालिका पेट्रोल पंप पर आज इंडियन ऑयल कस्टमर डे के शुभ अवसर पर अपने सम्मानित ग्राहकों के साथ केक काट कर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल के क्षत्रिय अधिकारी राजन मनोचा ने इंडियन ऑयल की नई इनामी योजना का शुभारंभ किया जिसमें दुपहिया वाहनों में 300 व चार पहिया वाहनों में 1000 रुपए से ऊपर का पेट्रोल या डीजल भरवाने पर इनामी योजना में हिस्सा लिया जा सकता है । इस अवसर पर अंबालिका पेट्रोलियम के डीलर कान सिंह खारड़ा ने ग्राहकों को सम्मानित किया, उन्हें फ्यूल सेविंग और वाहन देखभाल पर महत्वपूर्ण जानकारी दी ,बेहतर माइलेज और लंबे समय तक वाहन की परफॉर्मेंस बनाए रखने के टिप्स दिए गए, साथ ही सुरक्षा पर चर्चा कर ईंधन का सही उपयोग और सड़क पर सावधानी रखने की सलाह भी दी गई । भविष्य में होने वाले बदलाव और नई योजनाओं की जानकारी सभी ग्राहकों को दी गई ।।

Next Story