मेडिकल कॉलेज यूटीबी कार्मिकों ने नियमित होने की मांग को लेकर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा । मेडिकल कॉलेज यूटीबी कार्मिकों ने नियमित होने की मांग को लेकर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन। आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा में कार्यरत् यूटीबी कार्मिकों ने संविदा नियम 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर यहां जिला कलेक्ट्री में राज्य के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर नमित मेहता को सौंपा।
मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ भीलवाड़ा के महामंत्री मुकेश बुलिवाल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी (राजमेस) जयपुर द्वारा केन्द्र सरकार की योजना से संचालित सात मेडिकल कॉलेजों (बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, पाली, सीकर) में वर्ष 2018 से ही पैरामेडिकल कार्मिक यथा - कार्यकारी सहायक-।।, एमटीएस/एमटीडब्ल्यू सहित अन्य पदों पर यूटीबी माध्यम से लगातार कार्यरत् है, ये कार्मिक 7 वर्ष से भी अधिक समय से अपनी सेवायें पूर्ण निष्ठा के साथ दे रहे है। वर्तमान में राजमेस, जयपुर द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों के लिए संविदा नियमों से भर्ती किये जाने हेतु अभ्यर्थना अधीनस्थ बोर्ड को भिजवाई गई है, जिसमें उक्त पदों पर संविदा नियमों के अंतर्गत भर्ती की जानी है। किन्तु उक्त कॉलेजों में 7 वर्षों से लगातार सेवारत इन कार्मिकों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया में शामिल न किया जा कर नई भर्ती की जा रही है, जबकि ये महाविद्यालय भी केन्द्र सरकार की सीएसएस योजना के तहत संचालित हैं। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा संविदा नियम 2022 एवं संशोधित नियम 2023 द्वारा विभिन्न विभागों में कार्यरत् संविदा कार्मिकों (एनआरएचएम, नरेगा, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई, नाको इत्यादि) को संविदा नियम 2022 में शामिल कर स्क्रीनिंग प्रक्रिया द्वारा नियमित किया जा रहा है। इसलिए हम सभी यूटीबी कार्मिको को भी अन्य संविदा कार्मिको (एनआरएचएम, नरेगा, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई, नाको इत्यादि) की तरह सीएसआर नियम, 2022 यथा संशोधित नियम 2023 में शामिल कर स्क्रीनिंग कराते हुए नियमित किया जाये।
संघ के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि हम सभी कार्मिक कार्य का पूर्ण संतोषजनक अनुभव रखते हैं एवं समस्त वांछित शैक्षणिक योग्यताधारी होने के बावजूद भी राजमेस सोसायटी की हठधर्मिता एवं असंवेदनषीलता के कारण उक्त अनुभवधारी कार्मिकों को संविदा नियम 2022 में पक्षपात पूर्ण शामिल नहीं करना हमारे भविष्य एवं जीवन के साथ खिलवाड़ करने जैसा कार्य प्रतीत हो रहा है। यदि हमें संविदा सीएसआर नियम, 2022 यथा संशोधित नियम 2023 में शामिल कर स्क्रीनिंग कराते हुए नियमित नहीं किया जाता तो हम कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अवनिश मेहरा, सीमा लढा, रवि प्रकाश शर्मा, धर्मसिंह राजपूत, लोकेश शर्मा, जितेन्द्र खण्डेलवाल, दिनेश कारपेंटर, कालूसिंह पुरावत, कालूराम मीणा, शंकर मीणा, गोविन्द जाडोतिया, भरत कुमार लखारा, आमोद प्रसाद, जयसिंह मीणा, कैलाश चमार, सीमा तिवाड़ी सहित मेडिकल कॉलेज के कई कार्मिक उपस्थित थे।