अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद महिला की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद कस्बे की एक महिला की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

आसींद पुलिस ने बताया कि मालियों का मोहल्लाा, आसींद निवासी कमला पत्नी मदन माली शुक्रवार सुबह खेत गई, जो कृषि कार्य करने के बाद शाम को घर लौटी। इसके बाद रात को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे आसींद अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story