पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने किया स्व. शास्त्री और सिंह को याद

पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने किया स्व. शास्त्री और सिंह को याद
X

भीलवाड़ा । पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष , विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष कुं. देवेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गांधी भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अक्षय त्रिपाठी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर त्रिपाठी ने बताया कि शास्त्री जी ने देश की सुरक्षा एवं समृद्धि के लियॆ जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों और जवानों को जो सम्मान दिया वो सदियों तक याद रखा जायेगा। 1965 के युद्ध में लाहौर के पास तक तिरंगा फहराने का कीर्तिमान भी शास्त्री जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम था। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधायक कुं. देवेन्द्र सिंह का कार्यकाल भीलवाड़ा जिले के चहुंमुखी विकास के लियॆ सदैव जाना जाता रहेगा।

चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्वसभापति मधु जाजू , मंजू पोखरणा , कैलाश सेन , रामलाल गाडरी , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा हिरण , सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश सोनी , जी पी खटीक ,मनोजपालीवाल , अनिल राठी , मेवाराम खोईवाल , गुडविन मसीह , नरेन्द्र गुढ़ा , सुरेश बंब , मो.हारून रंगरेज , सुरेश कुमार व्यास , राजकुमार प्रजापत , भगत प्रजापत , मुकेश खोईवाल , विनोद कसारा , हरफूल जाट , शिव राज सुराणा , गोरीशंकर दायमा , सुनील दत्त शर्मा , श्यामलाल मल्होत्रा , मुकेश घुसर , प्रकाश शर्मा , वीरेंद्र कुमार जैन , पुरूषोतम दत्त शर्मा , संदीप टेलर , ममता शर्मा , अनिता रावल ,मंजू राठौड़ , योगिता सुराणा , पिंकी सोनी , रामलाल गोचर , कमल कुलचन्दा , राजेश शर्मा ,हरकचन्द कोठारी ,तेज सिंह बघेला सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Next Story