सामाजिक संस्थाएं निभाए सकारात्मक भूमिका --वासुदेव देवनानी
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन ने आज संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के 76वे जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत 111 कंबल विभिन्न वार्डों में जाकर वितरित किए गए . इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का जेएलएन अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों के द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया .इसके उपरांत विभिन्न वार्डों में जाकर मरीज को स्वयं कंबल भेट कर उनका आशीर्वाद लिया और मौजूद लोगों को समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेरित रहने को आग्रह किया.इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के द्वारा 11 व्हील चेयर और 11 लिटरेचर अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध कराए गए.गौरतलब बात है जवाहर फाउंडेशन के द्वारा जल्दी अस्पताल परिसर में *स्वाभिमान भोज-- एक रुपए में भोजन* भोजनशाला लगभग बनकर तैयार है और आगामी दिनों में विधिवत इसका उद्घाटन कर मरीजों एवं मरीज के परिजनों को लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा .इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल सांवरिया मेडिकल सुपरीटेंडेंट अरविंद खरे भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी और समाजसेवी अतुल अग्रवाल मौजूद थे