राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ (भामस) की प्रांतीय बैठक सम्पन्न, आंदोलन का लिया निर्णय
भीलवाड़ा -भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक संस्कृति भवन संघ कार्यालय भीलवाड़ा मंे महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष कमला डामोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक के आरम्भ में भामस के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में श्रमिक सम्पर्क अभियान के आंगनबाड़ी कर्मियों के योगदान की चर्चा करत हुये भामस के प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डाबी - महामंत्री श्री हरिमोहन शर्मा ने भामस की आज तक की उपलब्धी पर चर्चा की, 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक निधि संग्रह हेतु भामस से जुड़ी सभी युनियनों के पदाधिकारी टीम बनाकर अधिक से अधिक धन संग्रह करेगें, जिससे आर्थिक दृष्टि से भामस मजबूर होकर श्रमिकों के हितों की रक्षा हतु संघर्ष करेगा।
बैठक मंे संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवम् भामस के अखिल भारतीय कार्यसमिति सदस्य माननीय जयन्तीलाल जी का संघ के 100 वर्ष एवं भामस के 70 वर्ष पूर्ण होने पर आगे की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
जयन्ती ने बताया कि संगठन जितना शक्तिशाली बनेगा, सरकार- सरमायेदार उसके सामने झुकेगा, उपस्थित बहनांे को कहा अपने-अपने केन्द्रों पर आने वाले बच्चों, उनकी माताआंे को अपने घर परिवार मंे संस्कारित करने हेतु प्रयास करें - संस्कारित समाज ही देश को मजबूत बनायेगें।
आंगनबाड़ी प्रान्त के प्रभारी भोलानाथ आचार्य तथा महामंत्री पूजा चौधरी ने उपस्थित बहनों से चर्चा कर आंदोलन की रूपरेखा तय कर राज्य सरकार को आंगनबाड़ी कर्मियांे की समस्याओं का मांग पत्र तैयार किया।
मांगों में प्रमुख रूप से स्थाईकरण, ग्रेज्युटी, मानदेय बढ़ोतरी, पेंशन, मानदेय एक जगह से देने, ऑनलाईन काम में आ रही मुश्किलों को दूर करने, केन्द्र किराया, पदौन्नति आदि मांगे सम्मिलित की।
बैठक मंे तय हुआ कि 31 जनवरी को विधानसभा के बाहर एक दिन का विशाल धरना देकर घेराव किया जावेगा। उसके बाद भी सरकार की आंखे नहीं खुली तो 15 दिन बाद प्रत्येक जिले की 50-50 बहनें जयपुर की धरती पर पहुंच कर क्रमिक अनशन करेगी।