जिला स्तरीय रिले एंड मिनी जंबूरी में लिया हिस्सा

जिला स्तरीय रिले एंड मिनी जंबूरी में  लिया हिस्सा
X

भीलवाड़ा। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालीखेड़ा भीलवाड़ा के 9 छात्रों ने स्काउट की जिला स्तरीय रिले एंड मिनी जंबूरी में शाहपुरा में आयोजित 6 दिवसीय स्काउट कैंप में शारीरिक शिक्षक प्रकाश माली के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया !

स्काउट कैंप में बच्चे शहर व कस्बे से दूर टेंट में रहकर सीमित संसाधनों में स्वावलंबी होकर भोजन पानी सहित सारी व्यवस्था स्वयं करते हैं ! 7 जनवरी से आयोजित 6 दिवसीय इस प्रतियोगिता कैम्प में स्काउर्ट्स छात्रों ने भाग लिया - सोहन माली, धनराज माली, अभिषेक सैनी, सुनील सैनी, दुर्गेश माली, सूर्य दीप सैनी, महेश माली , अविनाश भील व‌ शुभम माली ने हिस्सा लिया।!

इन सभी स्काउटर्स को स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा की तरफ से डॉ अशोक सोडाणी एवं शारीरिक शिक्षक श्री प्रकाश माली ने पारितोषिक प्रदान किया !

Tags

Next Story