ग्रीन भीलवाड़ा-क्लीन भीलवाड़ा के थीम को लेकर भीलवाड़ा साईकिल क्लब ने निकाली जन जागरूकता साइकिल रैली

ग्रीन भीलवाड़ा-क्लीन भीलवाड़ा के थीम को लेकर भीलवाड़ा साईकिल क्लब ने निकाली जन जागरूकता साइकिल रैली
X

भीलवाड़ा पेसवानी

भीलवाड़ा साइकिल क्लब द्वारा आज ग्रीन भीलवाड़ा- क्लीन भीलवाड़ा के थीम को लेकर एक साइकिल रैली का आयोजन रखा गया। यह जानकारी देते हुए साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि इस साइकिल रैली को प्रातः 10 बजे स्टेशन चौराहे से यातायात प्रभारी सूरजभान सिंह एवं स.उपनिरीक्षक नरेंद्र पुरोहित ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली गोल प्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट सूचना केंद्र चौराहा, भोपाल क्लब चौराहा, सुभाष मार्केट, नगर परिषद रोड होती हुई चित्रकूट धाम पर संपन्न हुई। रैली के दौरान सभी सदस्य "ग्रीन भीलवाड़ा क्लीन भीलवाड़ा, स्वच्छ सुंदर बने मेरा भीलवाड़ा" और "साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ" के नारे लगाते हुए चल रहे थे। आज के खराब मौसम, तेज ठंड और कोहरे के बावजूद सभी में साईकिल चलाने का पूरा जोश था।

रैली में अरुण संतोष मुछाल, सुरेश बम्ब, बी.ड़ी. करवा, यश झुरानी, मुकेश कुमावत, राकेश सक्सेना, सुरेश बांगड़, सुरेश माली, सत्यनारायण राठी, भेरूलाल सुवालका, लीलाराम आडवाणी, भूपेन्द्र मोगरा, हस्तीमल भलावत, अमित पुरोहित, प्रदीप विजयवर्गीय, राजबीर कुमावत, मंजू छीपा, सुरेन्द्र छीपा, जनमेजयदेवसिंह खंगारोत आदि सदस्यों सहित पर्यावरण में रुचि रखने वाले अनेक आमजन भी शामिल थे।

चित्रकूट धाम में चल रहे पांच दिवसीय हरीत संगम 2025 के तहत भीलवाड़ा साइकिल क्लब द्वारा निरंतर पर्यावरण साइकिल रैली निकाली जा रही है। कल 13 जनवरी को भी विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिकाओं के साथ प्रातः 10:00 बजे पर्यावरण साइकिल रैली निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए चित्रकूट धाम पर संपन्न होगी।

Next Story