योगाभ्यास, यज्ञ ,हवन के साथ मनाया युवा दिवस
भीलवाड़ा पतंजलि परिवार ने आज युवा दिवस योगाभ्यास ,सूर्य नमस्कार , यज्ञ ,हवन के साथ मनाया। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के अनुसार जिला प्रभारी भीमाराम बुनकर के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाना में यज्ञ एवं योग कक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने नियमित योग करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर करेड़ा पंचायत समिति प्रधान राजेंद्र कुमार सरगरा , योग शिक्षक राजेंद्र सिंह चुंडावत ,रूप सिंह ,महिपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, अभिषेक दाधीच ,मनोज व्यास, जतिन, हर्षिता, मंजू जोधावत ,धर्मचंद गुर्जर व ग्रामवासियों ने योग किया। पूज्य संत कल्किराम एवं पतञ्जलि योग समिति के निर्देशन में भारत विकास परिषद योग भवन में योग गुरु स्वामी कल्किराम ने दैनिक योगाभ्यास क्रिया के बाद योग के महत्व को बताया ।योग साधिका मंजू गहलोत एवं अमन शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की ।जिला प्रभारी भंवर लाल शर्मा एवं नीरा मेहता ने प्राचीन ज्ञान परंपरा ,भारतीय गौरव के साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सरकार द्वारा गठित भारतीय शिक्षा बोर्ड के बारे में चर्चा की। अंत में पतंजलि योग समिति के संरक्षक भूपेंद्र मोगरा ने युवा पीढी को पूर्ण आत्मबल मनोबल के साथ मानव सेवा, योग एवं स्वास्थ्य सेवा में आने का आह्वान किया। सभी को अपने बच्चो को भारतीय शिक्षा बोर्ड से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।
सभी जन एक हो सभी संघ साथ हो ऐसे मंगल संदेश के साथ प्रसाद वितरण हुआ।