भीलवाड़ा सेशन न्यायालय के विस्तार की उपमुख्यमंत्री से की मांग
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा सेशन न्यायालय परिसर के विस्तार सहित अन्य मांगों को लेकर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
उप मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन में बताया गया है कि भीलवाड़ा के सेशन न्यायालय परिसर के विस्तार, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, अंडरग्राउंड पार्किंग, पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर के बंगले तक सिंचाई विभाग के दो बंगले तथा एडीएम प्रशासन व जिला परिषद सीईओ के बंगले व केंद्रीय कारागृह को सेशन कोर्ट के विस्तार के लिए अधिगृहण किया जाये। ताकि भीलवाड़ा की आमजनता को सुविधा मिल सके। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने इस समस्या के समाधान पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष संजय सेन, सहसचिव रिपूदमन जादौन, पूर्व उपाध्यक्ष गोपाल सोनी, कोमल सोनी पूषालाल कोली, फतहलाल कोली शामिल थे। महासचिव रामपाल शर्मा ने यह जानकारी दी।