राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐराल में वितरित किए स्वेटर

चित्तौड़गढ़ आलोक सिंह राठौड़ प्रधानाचार्य एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐराल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की प्रारंभिक कक्षा 1 से 5 तक के बालक-बालिकाओं को स्वामी विवेकानंद दिवस के उपलक्ष्य पर स्वेटर वितरण किए गए। इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य द्वारा उपरणा धारण कराकर किया गया। इसी के साथ बच्चों तक स्वेटर पहुंचने में सहयोगकर्ता हेमेंद्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ भी उपस्थित रहे । संदर्भ व्यक्ति द्वारा कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया गया कि सर्दी से बचाव के लिए इस भागवत कार्य के प्रणेता धर्मराज चौधरी अध्यापक ब्लॉक कपासन द्वारा संचालित ऊनी वस्त्र वितरण अभियान से 31 पात्र बालक-बालिकाओं के लिए दानदाताओं के माध्यम से स्वेटर व ऊनी टोपा उपलब्ध करवाया गया । इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शीत ऋतु के इस मौसम में बच्चों की विद्यालय तक पहुंच व ठहराव सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर समाज के जागरुक एवं शिक्षा को सम्बलन प्रदान करने वाले दानदाताओं की भूरी-भ्ूरी प्रशंसा की गई। इसी के साथ विद्यालय में संचालित मध्यान भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई। एराल उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन मे संचालित कक्षाएं एवं खेल मैदान निर्माण आदि का भी अवलोकन कर आवष्यक निर्देष प्रदानर किये।कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र कुमार सोनी एवं आभार शिक्षक सुनील पलोड द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण शक्ति सिंह राव, जगदीश धाकड़ तथा रमेष सेन आदि उपस्थित रहें।

Next Story