सुठेपा में विशाल हरिबोल प्रभातफेरियों का होगा महासंगम, निकलेगी चारभुजानाथ की शोभायात्रा
X
गेंदलिया . निकटवर्ती गांव सुठेपा में विशाल प्रभातफेरियों का महासंगम बुधवार को होगा । सुठेपा निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि नाथूलाल बगावत वो बगावत परिवार की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भगवान चारभुजानाथ पर हवन कुण्ड पर यज्ञ किया जाएगा जहां कलश यात्रा व भगवान चारभुजानाथ की शोभायात्रा निकाली जायेगी साथ ही यज्ञ स्थल पर अग्नि स्थापना,देवी देवताओं का आह्वान किया जायेगा ग्रामीणों वो दंपती जोड़ो द्वारा हवन कुण्ड में आहुतियां दी जाएंगी। बुधवार को सुबह आठ बजे प्रभातफेरियों का शुभारंभ होगा जो मुख्य मार्गो से होते हुए सभा स्थल पहुंचेगी जहां धर्म सभा होगी और विसर्जन किया जाएगा। महाआरती होगी, भगवान चारभुजानाथ को प्रसादी का भोगलगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Next Story